जनवरी 6, 2026 1:46 अपराह्न

printer

एआई से मानव जीवन में आ रहा है बड़ा बदलाव: केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) यानी यांत्रिक मेधा से मानव जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। श्री प्रसाद आज जयपुर में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट सम्मेलन 2026 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यांत्रिक मेधा का उपयोग अब सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से हो रहा है, जिससे क्षमता निर्माण में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने भारत एआई मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि यह मिशन स्वास्थ्य सेवा, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में व्यापक बदलाव के लिए यांत्रिक मेधा के उपयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर राजस्थान एआई-एमएल नीति 2026 का भी अनावरण किया गया। इस सम्‍मेलन का आयोजन यांत्रिक मेधा के माध्यम से शासन सुधारों, आर्थिक विकास, नवाचार और समावेशी विकास को प्रोत्‍साहन देने के लिए किया गया है।