दिसम्बर 18, 2025 10:30 पूर्वाह्न

printer

एआई और सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने के प्रयासों में भारत महत्वपूर्ण भागीदार: जैकब हेलबर्ग

अमरीका के आर्थिक मामलों के विदेश उप मंत्री जैकब हेलबर्ग ने कहा है कि अमरीका आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने के प्रयासों में भारत को एक महत्वपूर्ण भागीदार मानता है। श्री जैकब ने कहा कि वे फरवरी में आयोजित होने वाले भारत एआई इम्पैक्ट शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

 

कल वाशिंगटन में उन्‍होंने कहा कि व्यापार समझौतों से संबंधित अमरीका और भारत के बीच की बातचीत, आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा पर चल रही चर्चाओं से पूरी तरह से अलग है। उन्‍होंने कहा कि इस आयोजन से द्विपक्षीय आर्थिक सुरक्षा समझौतों में महत्वपूर्ण प्रगति होने की संभावना है।