दिसम्बर 17, 2025 7:04 अपराह्न

printer

एआई इम्पैक्ट समिट 2026 सुरक्षित और भरोसेमंद एआई का रोडमैप देगा: मंत्री जितिन प्रसाद

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि अगले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाला ए आई इम्पैक्ट समिट मानव पूंजी, सामाजिक सशक्तिकरण और सुरक्षित तथा विश्वसनीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार करने का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कल न्यूयॉर्क में एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अपने संबोधन में उन्‍होंने शिखर सम्मेलन के तीन मूल सिद्धांतों – लोग, ग्रह और प्रगति – को प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन मूल सिद्धांतों को सात विषयगत कार्य समूहों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है, जिनमें मानव पूंजी, सामाजिक सशक्तिकरण के लिए समावेशन आदि शामिल हैं।