प्रसार भारती ने आकाशवाणी, दूरदर्शन और ओटीटी वेव्स प्लेटफॉर्म पर सामग्री प्रसारित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस- एआई से बना त्रिलोक नामक संगीत बैंड के साथ कोई समन्वय नहीं किया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल० मुरुगन ने आज राज्यसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुर्गा नवरात्रि महोत्सव के दौरान वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित प्रसार भारती नेटवर्क पर एआई से बने कुछ भक्ति गीतों का प्रसारण किया गया। श्री मुरुगन ने कहा कि यह बिना किसी मौद्रिक प्रतिबद्धता के पायलट आधार पर किया गया था।