ए.आई.ए.डी.एम.के. महासचिव एडप्पादी पलानीसामी ने पार्टी के संगठन सचिव और इरोड पश्चिम के जिला सचिव और वर्तमान विधायक के.ए. सेंगोट्टैयन और सात अन्य नेताओं को पद से हटा दिया है।
Site Admin | सितम्बर 6, 2025 2:47 अपराह्न
एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीसामी ने के.ए. सेंगोट्टैयन सहित 8 नेताओं को पद से हटाया
