दिसम्बर 10, 2024 3:02 अपराह्न

printer

एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए बनेगी एस०ओ०पी

राज्य में जरूरतमंद लोगों तक समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा पहुंचाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया-एस०ओ०पी तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी मृतक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उस व्यक्ति के दाह संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।