मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 6:48 पूर्वाह्न

printer

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया, 2-2 से बराबर रही श्रृंखला

 
 
भारत ने ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच में मेजबान इंग्‍लैंड पर छह रन की रोमांचक जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्‍त की। 374 रन के लक्ष्‍य के जवाब में मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट पर तीन सौ 39 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम तीन सौ 67 रन पर ऑउट हो गई। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्‍ण ने चार विकेट लिए। इस मैच में सिराज ने दोनों पारियों में कुल नौ विकेट लिए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल और इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज हैरी ब्रुक को संयुक्‍त रूप से प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 
 
 
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रन की बढत हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 374 रन का लक्ष्‍य दिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला