एंटी करप्शन ब्यूरो ने अलग-अलग स्थानों से रिश्वत लेते हुए दो पटवारियों को गिरफ्तार किया है। खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर के पटवारी विवेक परघनिया को एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक किसान की शिकायत पर की गई। आरोपी पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं, जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को तीन हजार पांच सौ रुपये रिश्वत लेते हुए बिलासपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक किसान से पटवारी ने नक्शा बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।