मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:42 अपराह्न

printer

एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने आज छत्तीसगढ़ के चार स्थानों में कार्रवाई कर रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने आज छत्तीसगढ़ के चार स्थानों में कार्रवाई कर रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ा है। एसीबी की टीम ने बिलासपुर के तहसील कार्यालय परिसर में राजस्व निरीक्षक-आरआई संतोष कुमार देवांगन और भूअर्जन इंचार्ज को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरआई संतोष कुमार देवांगन से मोपका का एक किसान भूअर्जन का मुआवजा दिलाने संबंधी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने आग्रह कर रहा था। इस पर आरआई द्वारा रिश्वत की मांग की गई। किसान ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आरआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एसीबी की टीम ने अंबिकापुर स्थित नगर निवेश कार्यालय में छापे की कार्रवाई की। इस दौरान पैंतीस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान और मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार धुर्वे को रंगे हाथों पकड़ा गया। वे लोगों से नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग में कार्यपालन अभियंता टी.आर मेश्राम को पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कार्यपालन अभियंता एक ठेकेदार से माकड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्टॉप डेम निर्माण कार्य के संबंध में रिश्वत मांग रहा था।

वहीं, एसीबी की टीम ने रायगढ़ जिले में घरघोड़ा रेंज में कार्यरत् एक डिप्टी रेंजर मिलन भगत को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस डिप्टी रेंजर ने झाड़फूंक करने वाले एक व्यक्ति को जंगली मुर्गा मारने के मामले में जेल भेजने का डर दिखाकर उससे आठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला