दिसम्बर 30, 2024 12:42 अपराह्न

printer

ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

श्रीगुरू गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दो हजार 674 लाभार्थियों का पंजीकरण कराया, जिन्हें  विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया और ऐसे शिविरों की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किया गया और ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी जांच भी निःशुल्क की गई।