ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स, में ‘अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह’ के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा रक्तदान शिविर और विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।
पांच मई से शुरू हुए नर्सिंग सप्ताह के दौरान कार्यस्थल पर योग सत्र, क्विज प्रतियोगिताएं, पोस्टर, फोटोग्राफी और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका फोकस नर्सिंग स्टाफ के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर रहा।
एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए गए सेवा कार्यों और रक्तदान की सराहना की। उन्होंने इस पहल को समाज के प्रति नर्सों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।