मार्च 5, 2025 6:35 अपराह्न

printer

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में संचालित किया जा रहा स्पेशल लंग्स क्लीनिक

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में स्पेशल लंग्स क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। यह क्लीनिक प्रत्येक शुक्रवार को पल्मोनरी विभाग की ओपीडी में आयोजित होता है।

 

पल्मोनरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मयंक मिश्रा ने बताया कि लंग्स क्लीनिक में पल्मोनरी विभाग के चिकित्सकों के अलावा, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक भी रोगी की जांच के लिए उपलब्ध रहते हैं।

 

उन्होंने बताया कि लंग्स केंसर के रोगियों के लिए ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से बीमारी की अवस्था, निदान और इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।