मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 4:59 अपराह्न

printer

ऋषिकेश में चौरासी कुटिया को पर्यटन स्थल बनाने का काम शुरू

ऋषिकेश में चौरासी कुटिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट- डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग के परामर्श के माध्यम से रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसके बाद वन विभाग की सहमति से पर्यटन विकास कार्य किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि देश-दुनिया से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए चैरासी कुटिया आकर्षण का केंद्र बनेगा। गौरतलब है कि महर्षि योगी ने वर्ष 1961 में साढ़े सात हेक्टेयर भूमि पर आश्रम बनाया था, जिसे चौरासी कुटिया के नाम से जाना जाता है। इस कुटिया में 140 गुंबदनुमा और 84 ध्यान योग कुटिया है। 1968 में इंग्लैंड के प्रसिद्ध बैंड बीटल्स ग्रुप के चार सदस्यों ने इस कुटिया में ध्यान और योग किया था।