मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2023 4:55 अपराह्न

printer

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स में कल्चरल एंड स्पोर्ट्स पायरेक्सिया का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स में पांच दिवसीय कल्चरल एंड स्पोर्ट्स पायरेक्सिया का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन तनाव को कम करने, प्रतिभा और कौशल को अभिव्यक्त करने के साथ अच्छा ज्ञान और ऊर्जा प्राप्त करने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा प्रशिक्षु चिकित्सक, अमृतकाल के अमृत-स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देते हुए स्वस्थ समाज बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कि एम्स ऋषिकेश का ऊधमसिंह नगर में सेटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता के साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।