रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर राजमार्ग पर रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी बैरियर पर तैनात पुलिस अधिकारियों को वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि गत 15 जून की रात को बदरीनाथ राजमार्ग पर रैंतोली में एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने जिले के तीनों राजमार्गों पर यात्री व पर्यटक वाहनों के रात के समय संचालन पर रोक लगा दी है।
Site Admin | जून 22, 2024 2:25 अपराह्न
ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक
