ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक रेल विकास निगम लिमिटेड ने 125 किलोमीटर नई ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछाई जाने के कार्य में तेजी लाई है। ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत में रेल विकास निगम के महा प्रबंधक अजीत यादव ने बताया कि इस योजना के दौरान गत चार नवंबर तक 28 ब्रेकथ्रू का कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि दिसंबर 2025 तक 10 और ब्रेकथ्रू का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके अंतर्गत 213 किलोमीटर की दूरी पूरी कर ली जाएगी। अभी तक कुल छह एमटी और छह एस्केप सुरंगों के कार्य के लिए पूरी तरह से खुदाई कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर नई ब्रॉड गेज रेल लाइन उत्तराखंड राज्य में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है। इस परियोजना के पूरा होने पर यात्रा के समय और लागत में भी काफी कमी आएगी। श्री यादव ने बताया कि चंद्रभागा, शिवपुरी ,गूलर और अलकनंदा नदियों पर 19 में से पांच बड़े पुलों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। जबकि 13 पुलों को इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।