ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक और एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा से डूंगरीपंथ के बीच पैकेज 7ए में लगभग पंाच किलोमीटर की एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू हो चुका है। आर॰वी॰एन॰एल के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में बहुत सी टनल तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐस्केप टनल ब्रेक थ्रू हो चुकी है और मुख्य सुरंग का ब्रेक थू्र भी जल्द हो जाएगा।
Site Admin | मई 22, 2024 7:22 अपराह्न
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक और एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू हुआ