मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 10:43 पूर्वाह्न

printer

ऋषिकेश आने वाले पर्यटक और यात्री अब स्मृति वन का आनंद उठा सकेंगे

 
ऋषिकेश आने वाले पर्यटक और यात्री अब स्मृति वन का आनंद उठा सकेंगे। हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग के पास लालपानी वन बीट कक्ष संख्या दो स्थित स्मृति वन को ईको पार्क के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू हो चुका है। ऋषिकेश के वन क्षेत्राधिकारी जीएस धमान्दा की देखरेख में वन की चार दीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है।
 
 
उन्होंने बताया कि सोलर फेंसिंग के निर्माण से वन्यजीवों की ओर से पेड़ों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही ईको पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है कि साल 2019 में दो हेक्टेयर वन भूमि पर प्रशासन की देखरेख में स्मृति वन की स्थापना की गई थी।
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला