नवम्बर 5, 2024 7:58 पूर्वाह्न

printer

ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी मोसेले ओपन टेनिस में पुरुष डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

मोसेले ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी पुरुष डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। फ्रांसिसी जोड़ी आर्थर कैज़ॉक्स और हेरोल्ड मायोट के हटने के बाद बोलिपल्ली और कैब्राल की जोड़ी को वॉकओवर मिला  और यह अंतिम आठ में पहुंच गई।

 

क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला गुरुवार को मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और फ्रांस के एडौर्ड रोजरवासेलिन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।