अक्टूबर 5, 2023 6:47 अपराह्न

printer

ऊना में 'मेरी माटी,मेरा देश' कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन हुआ

नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के सहयोग  से किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यही संदेश मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में घर-घर से मिट्टी एकत्रित की गई। जिसे खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में इकट्ठा करके राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। जिससे माटी को नमन और वीरों को वन्दन के उद्देश्य के साथ क्रियान्वित विशेष अभियान को अंतिम चरण दिया जा सके। इस दौरान NSS स्वयंसेवियों एवं युवाओं द्वारा मिलकर दौलतपुर चौक के बाजार में रैली निकाली गई  तथा विभिन्न दुकानदारों तथा ग्राम वासियों से मिट्टी कलश में एकत्रित की गई तथा NZCC टीम चिंतपूर्णी द्वारा प्रतिभागियों के समक्ष लघु नाटिका एवं  नाटी के साथ-साथ  देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला