बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समारोह आयोजित कर रहा है, जो 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्पन्न होगा। इस योजना के तहत ऊधमसिंह नगर जिले में पहले की तुलना में लिंगानुपात बढ़कर 961 हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से व्यापक रूप सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे लिंग अनुपात में सुधार हुआ है।
रुद्रपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी ने बताया कि लोगों की सोच में पहले की तुलना में काफी परिवर्तन हुआ है। इसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बहुत योगदान है।