जनवरी 22, 2025 6:06 अपराह्न

printer

ऊधमसिंह नगर जिले में मोबाइल वैन से क्षय रोगियों का पता लगाया जाएगा

ऊधमसिंह नगर जिले में मोबाइल वैन से क्षय रोगियों का पता लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वैन में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि वैन के जरिये जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आशा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम की सहायता से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीबी के संभावित मरीजों की बलगम और एक्सरे जांच की जाएगी और रोगियों का नियमानुसार इलाज किया जाएगा।