मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2025 8:28 अपराह्न

printer

ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में बंगाली समुदाय की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है

केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- एनआरएलएम, महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के साथ ही उनकी विरासतन कला को निखारने में अहम भूमिका निभा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की तरफ से एनआरएलएम योजना के तहत मशीनरी और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

 

गदरपुर की खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज ने बताया कि एनआरएलएम के तहत ग्राम पंचायत चंदन नगर के रामबाग गांव की बंगाली समुदाय की 30 महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनकी विरासतन कला को समाहित करते हुए रजाई सिलाई, सिलाई कढ़ाई, बेडशीट, ब्लैंकेट, कपड़ों के बैग, कुशन आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटर की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

समूह की सदस्य उर्मिला राय का कहना है कि सरकार ने समूह की महिलाओं के उत्थान के लिए जगह और मशीनरी के साथ ही प्रशिक्षण दिया है, जिससे महिलाएं आज आत्मनिर्भर हुई है।