मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 19, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्त किया

ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने फाजिलपुर महरौला क्षेत्र में सीलिंग की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब एक दर्जन अर्धनिर्मित मकानों को ध्वस्त किया गया। इसी क्रम में रुद्रपुर के पहाड़गंज क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से 146 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की टीमें लगातार अवैध अतिक्रमण पर नजर रख रही हैं और उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।