अगस्त 3, 2024 7:37 अपराह्न

printer

ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया

पर्यावरण की स्वच्छता के लिए ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया है। इससे ट्रेंचिंग ग्राउंड का करीब ढाई एकड़ हिस्सा खाली हो गया है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र को ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही इस स्थान पर मिट्टी का भराव कर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को बचे हुए कूड़े के निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट में तेजी लाने के निर्देश दिए। ट्रेंचिंग ग्राउंड की सफाई होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है और उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला