पर्यावरण की स्वच्छता के लिए ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया है। इससे ट्रेंचिंग ग्राउंड का करीब ढाई एकड़ हिस्सा खाली हो गया है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र को ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही इस स्थान पर मिट्टी का भराव कर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को बचे हुए कूड़े के निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट में तेजी लाने के निर्देश दिए। ट्रेंचिंग ग्राउंड की सफाई होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है और उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताया है।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 7:37 अपराह्न
ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया
