ऊधमसिंह नगर के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विश्व पटल पर छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम की नई पहल की है। उत्तराखंड में इस तरह की ये पहली पहल है।
आकाशवाणी से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के बीच पांच वर्षीय करार हुआ है, जिसके तहत हर साल विश्वविद्यालय के डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए चयनित दो छात्र-छात्राएं तीन वर्षीय डिग्री कार्यक्रम के दौरान 18-18 महीने दोनों विश्वविद्यालयों में अध्ययन करेंगे।
समझौता ज्ञापन के तहत पहले चरण में पंतनगर विश्वविद्यालय की मृदा विज्ञान पीएचडी की छात्रा नैनीताल निवासी मीनल सिंह और कीट विज्ञान पीएचडी की छात्रा ऊधमसिंह नगर निवासी रजनी डोगरा का चयन वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय में दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए हुआ है।