ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जल भराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मानसूनकाल की पूर्व तैयारियों को लेकर रुद्रपुर में आयोजित बैठक में उन्होंनेे विभिन्न विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आपदा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में आपदा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी तैयारी और समस्याओं को रखा।