ऊधमसिंह नगर के जसपुर में आज जिले के लिए 18 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों के धरातलीकरण का काम शुरू हो गया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान जिले को प्राप्त हुए 24 हजार 740 करोड़ रुपए के प्राप्त निवेश प्रस्तावों के समक्ष 18 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग कार्य क्षेत्र के तेजी से विकास में सहायक होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे क्षेत्रीय युवाओं को अपने घर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। श्री धामी ने आज उधमसिंह नगर में कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के लिए 28 करोड़ रुपए की 7 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
Site Admin | मार्च 15, 2024 7:39 अपराह्न
ऊधमसिंह नगर के जसपुर में 18 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों के धरातलीकरण का काम हुआ शुरू
