मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 6:59 अपराह्न

printer

ऊधमसिंह नगर के किच्छा मे 2025 तकं निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर का निर्माण होगा पूरा

ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ये जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उधमसिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर के संचालन से आसपास के क्षेत्रों की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।

 

कार्यदायी संस्था ने बताया कि राष्ट्रीय प्रबंधन प्राधिकरण के मानकों के अनुसार 351 करोड़ रुपये की लागत से 100 एकड़ भूमि में 280 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू, ओपीडी, आईपीडी, नर्सिंग हॉस्टल और आवासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला