जनवरी 17, 2025 1:09 अपराह्न

printer

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल हुई बर्फबारी, निचले हिस्सों में हुई बारिश

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल हुई बर्फबारी, और निचले हिस्सों में बारिश होने से तापमान में कमी आई है। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली और उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रूद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।