उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में बीती रात प्रदेश के बलरामपुर जिले के तीर्थयात्रियों की एक बस पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दस यात्री घायल हैं। यह सभी यात्री उड़ीसा राज्य से बाबा भुवनेश्वर नाथ की यात्रा से लौट रहे थे । घटना के दोनों मृतक और नौ घायल बलरामपुर जिले के थाना गौरा चैराहा क्षेत्र के हैं, जबकि एक घायल थाना पचपेड़वा का निवासी है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज से यह बस तीर्थस्थलों का भ्रमण कराने के लिए गई थी।
Site Admin | सितम्बर 28, 2024 8:40 अपराह्न
उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में प्रदेश के बलरामपुर जिले के तीर्थयात्रियों की एक बस पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई