सितम्बर 28, 2024 8:40 अपराह्न

printer

उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में प्रदेश के बलरामपुर जिले के तीर्थयात्रियों की एक बस पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई

उड़ीसा राज्य के बालासोर जिले में बीती रात प्रदेश के बलरामपुर जिले के तीर्थयात्रियों की एक बस पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दस यात्री घायल हैं। यह सभी यात्री उड़ीसा राज्य से बाबा भुवनेश्वर नाथ की यात्रा से लौट रहे थे । घटना के दोनों मृतक और नौ घायल बलरामपुर जिले के थाना गौरा चैराहा क्षेत्र के हैं, जबकि एक घायल थाना पचपेड़वा का निवासी है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज से यह बस तीर्थस्थलों का भ्रमण कराने के लिए गई थी।