उष्णकटिबंधीय तूफ़ान मेलिसा कैरिबियन सागर में सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने इसके जल्द ही चक्रवात में बदलने की चेतावनी दी है। इस तूफ़ान के कारण अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति लापता है। डोमिनिकन गणराज्य में लगभग 200 घर नष्ट हो गए और पाँच लाख से अधिक आबादी तक जलापूर्ति बाधित हुई है। अमरीकी राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र ने बताया है कि मेलिसा के कारण आगामी मंगलवार तक दक्षिणी हिस्पानियोला और जमैका में 25 इंच तक बारिश हो सकती है। हैती के टिबुरोन प्रायद्वीप में लगभग 90 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है। 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा यह तूफ़ान आखिरी बार जमैका के किंग्स्टन के दक्षिण-पूर्व में स्थित था। मेलिसा अटलांटिक तूफ़ान सीज़न का 13वाँ तूफ़ान है, जिसके सामान्य से तेज़ होने की उम्मीद है।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 6:06 अपराह्न
उष्णकटिबंधीय तूफ़ान ‘मेलिसा’ कैरिबियन सागर में सक्रिय, चक्रवात बनने की आशंका