राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज 1 से 8 सितम्बर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, अंतिम दिन आठ सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि साक्षरता सप्ताह के दौरान जिला, ब्लॉक, नगरीय क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।