मई 28, 2024 7:57 अपराह्न

printer

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज की

 

    दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका आज खारिज कर दी। इससे पहले मार्च 2022 में भी निचली अदालत ने उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज की थी। इस मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम समेत कई आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम-यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।