जनवरी 12, 2026 2:13 अपराह्न

printer

उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं में आंतरिक शक्ति, आत्म-अनुशासन और निस्वार्थ सेवा को सार्थक जीवन के स्तंभ बताया गया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्रीय गौरव को प्रज्‍ज्वलित किया और युवाओं में राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करने का आत्मविश्वास जगाया। उपराष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।