उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज संसद भवन में आवासन और शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उप राष्ट्रपति को देश की शहरी अवसंरचना को मजबूत करने और भरोसेमंद और सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बडी पहल, नीति और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
आवासन और शहरी कार्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन, स्मार्ट सिटीज मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन और अमृत जैसे विशेष फ्लैगशिप मिशन के तहत प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने किफायती आवास को बढ़ाने, शहरी सेवाओं को उन्नत करने और सतत तथा लचीले शहरी विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में बताया। विद्युत मंत्रालय ने देश के बिजली क्षेत्र में कार्य प्रदर्शन का अवलोकन प्रस्तुत किया।