उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री धनखड़ ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु ईसा मसीह के फिर से जीवित हो उठने की स्मृति में मनाया जाने वाला ईस्टर का त्यौहार प्रेम, करुणा और क्षमा का पुनर्स्मरण कराता है। उन्होंने कामना की है कि ईस्टर सबके जीवन में शांति और सद्भाव लाए।