मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 10:20 अपराह्न

printer

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 70वें स्‍थापना दिवस समारोह को किया संबोधित

 

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत एक सशक्‍त न्यायिक प्रणाली वाला लोकतांत्रिक राष्ट्र है और कोई भी व्यक्ति या समूह न्‍यायिक व्यवस्था पर दबाव नहीं बना सकता। उन्होंने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र अद्वितीय है और भारत को कानून के शासन के संबंध में किसी से सबक लेने की आवश्‍यकता नहीं है। नई दिल्ली में आज भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 70वें स्‍थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि कानून के समक्ष समानता आज के भारत की पहचान है। श्री धनखड़ ने कहा कि कानून उन लोगों की जवाबदेही तय कर रहा है जो स्‍वयं को कानून से ऊपर मानते हैं। उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था को सशक्‍त, जन हितैषी और स्वतंत्र बताया।