उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत और दूरदर्शी नेतृत्व को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री धनखड़ ने जी-20 नई दिल्ली लीडर्स घोषणा-पत्र पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इससे वैश्विक सहयोग की रूपरेखा तय होगी। सम्मेलन को ऐतिहासिक बताते हुए उप-राष्ट्रपति ने कहा कि समस्त मानवता के समक्ष साझा समस्याओं के समाधान की तत्काल आवश्यकता के बारे में विश्व नेताओं के बीच आम राय बनाने के लिए इस सम्मेलन को याद किया जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 10, 2023 9:03 अपराह्न | उप-राष्ट्रपति-जी20
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत और दूरदर्शी नेतृत्व को बधाई दी है
