अप्रैल 9, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

उप-राज्यपाल डॉ नीलम धुंगाना तिमसीना नेपाल राष्ट्र बैंक की कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त 

उप-राज्यपाल डॉ. नीलम धुंगाना तिमसीना को नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया है। 6 अप्रैल को निवर्तमान गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राष्ट्र बैंक में कोई गर्वनर नहीं था।

दो सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के बीच मतभेद के कारण गवर्नर की नियुक्ति में देरी के आरोपों के बीच, सरकार के प्रवक्ता संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने पुष्टि की है कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल के समन्वय में एक गवर्नर अनुशंसा समिति का गठन किया गया है।

समिति गवर्नर पद के लिए तीन नामों की अनुशंसा करेगी और सरकार केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करने के लिए तीन में से एक का चयन करेगी।