छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक और संभाग के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ आम नागरिकों के बीच पुलिस का व्यवहार ठीक हो और अवैध शराब, नशीली वस्तुओं, सट्टा, जुआ, तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। गृहमंत्री ने सभी एसपी को कार्यालय में समय-समय पर आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 8:35 अपराह्न
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक और संभाग के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली