उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 29 नवम्बर को न्यू दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे ऊना जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत मुकेश अग्निहोत्री ऊना में जल शक्ति विभाग, को-ऑपरेशन, भाषा एवं संस्कृति विभाग, एचआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में रहेगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 1 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल(राम लीला मैदान) ऊना में आयोजित होने वाले ईट राइट मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री जी सायं 3 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 9:48 अपराह्न
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
