प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मिर्जापुर जिले के चंदईपुर ग्राम सभा में आज वृहद रोजगार व ऋण मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों को तेरह करोड़ पचास हजार का रिवाल्विंग फंड, बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र, आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी और आईटीआई के सौ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष दो हजार सैंतालिस तक के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करानी होगी।
इस मौके पर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा और उपभोक्ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहे।