उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के हर गांव का विकास गुजरात माॅडल पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हर विकास खंड के 10 -10 पिछड़े गांवों का चयन करने का आदेश दिया गया है। लखनऊ में योजना भवन में आज संवाददाताओं से बातचीत में श्री मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही प्रदेश में 70 हजार पात्र गरीब परिवारों को आवास दिए जाएंगे। इसके लिए राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने वाले कई लोग मौखिक शिकायत कर लौट जाते हैं। उन्होंने जनपदों में सीडीओ कार्यालय में ऐसे कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया, जो इन शिकायतों को आवेदन के रूप में दर्ज करें। इससे समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया तेज होगी।
News On AIR | सितम्बर 13, 2023 9:34 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के हर गांव का विकास गुजरात माॅडल पर किया जाएगा
