मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:23 अपराह्न

printer

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शहरी आवासहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ किया

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शहरी आवासहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण के हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ किया। विभाग के मुताबिक केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में आवासहीन हितग्राहियों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम चरण में आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है और जो अभी तक आवास की सुविधा से वंचित है, उन्हें द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हांकित किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों को आवास के लिए आवेदन की प्रक्रिया और आवास उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस योजना के माध्यम से ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी परिवारों को उनके पहले पक्के आवास के सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला