मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 8:19 अपराह्न

printer

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत किया श्रमदान

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान किया। उन्होंने रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता में सहभागिता के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों को ईएसआईसी कार्ड और पीपीई किट प्रदान किए।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से लोगों में जागरुकता आई है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने शासन-प्रशासन के प्रयासों के साथ ही सक्रिय जन सहभागिता जरूरी है। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला