नवम्बर 19, 2024 1:54 अपराह्न

printer

उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश में आई.सी.यू यूनिट का संचालन शुरू

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी सदर, हरि गिरि और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। पिछले महीने जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था और आईसीयू संचालित न होने पर इसे जल्द शुरू करने तथा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। उप जिला चिकित्सालय में 16 नवम्बर से आईसीयू संचालित हो गया है। यह आई॰सी॰यू मार्च 2023 से बंद पड़ा था। अस्पताल के निरीक्षण के बाद उप जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण में सब संतोषजनक पाया गया है। उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश न केवल ऋषिकेश बल्कि गढवाल से आने वाले मरीजों के लिए भी एक बेस अस्पताल है और इसमें सुविधाएं संचालित रहना बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को परखने के लिए लगातार निरीक्षण होते रहेंगे।