मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 1, 2024 5:16 अपराह्न

printer

उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय ऊना में सातवां जीएसटी दिवस मनाया गया

उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय ऊना में सातवां जीएसटी दिवस मनाया गया। इस दौरान जीएसटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा में विभिन्न हितधारकों, व्यापारिक/औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान व्यापारियों की समस्याओं का विभागीय अधिकारियों ने मौके पर निपटारा किया। यह जानकारी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने दी।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी हितधारकों से अनुरोध किया गया कि वे जीएसटी के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाएं तथा करदाताओं को समय पर जीएसटी रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा हितधारकों ने विभागीय जीएसटी जागरूकता प्रयासों की सराहना भी की।