मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 3:45 अपराह्न

printer

उपार्जन से संबंधित कृषकों के लिए खरीद सीजन 2023 में वितरित हुए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़कर 31 मई हुई

राज्य शासन ने केवल उपार्जन से संबंधित कृषकों के लिए खरीद सीजन 2023 में वितरित किए गए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़ाकर 31 मई नियत की है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल थी। सरकारी बैंकों के माध्यम से कृषकों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना निरन्तरता के संबंध में भी निर्देश जारी किये गये हैं।