मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 27, 2025 4:19 अपराह्न

printer

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि प्रत्येक सरकारी तथा निजी संस्थान को आपदा प्रबंधन प्लान बनाना अत्यंत जरूरी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि प्रत्येक सरकारी तथा निजी संस्थान को आपदा प्रबंधन प्लान बनाना अत्यंत जरूरी है इस के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। वीरवार को चेलियां के एवोड होटल में भीड़ प्रबंधन को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वर्तमान दौर में आपदा की दृष्टि से भीड़ प्रबंधन को लेकर भी प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है।
 

उन्होंने कहा कि लोगों की बड़ी सभाओं, मंदिरों में नवरात्रों के दौरान संगीत समारोह स्थलों, प्रदर्शनों, त्यौहारों, खेल स्टेडियमों और मनोरंजन पार्कों भीड़ प्रबंधन की अत्यंत आवश्यक है ताकि एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण स्थापित कर घबराहट और भीड़ की तेज़ गतिविधियों से बचने के लिए बेहतर संचालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन प्रक्रियाएँ आम तौर पर इवेंट आयोजक और/या कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा स्थापित की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजन स्थल के कर्मचारियों से लेकर इवेंट आयोजकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तक सभी शामिल पक्षों के सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन एक बहुआयामी क्षेत्र है जिसमें इवेंट प्लानिंग, निकासी विश्लेषण के लिए भीड़ सिमुलेशन से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक के कई विषय शामिल हैं। उपस्थित लोगों के लिए सुरक्षित, सुरक्षित कार्यक्रम सुनिश्चित करने में भीड़ प्रबंधन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।